Nazara Tech Shares: नजारा टेक के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव का रुझान दिखा। पहले तो इसकी दो सब्सिडियरी को जीएसटी नोटिस पर शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गए। फिर जब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इनके कारोबार की नजारा के कारोबार में हिस्सेदारी का खुलासा किया तो इसके शेयरों में ताबड़तोड़ रिकवरी हुई। हालांकि अभी यह रेड जोन में है लेकिन यह ग्रीन जोन में भी पहुंच गया था। फिलहाल BSE पर यह 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 914.85 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.40 फीसदी टूटकर 845.65 रुपये तक टूट गया था और इस भाव से रिकवर होकर यह 932.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।
Nazara Tech की सब्सिडियरी को क्यों मिला GST नोटिस
नजारा टेक की दो सब्सिडियरीज- ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज (Openplay Technologies) और हालाप्ले टेक्नोलॉजीज (Halaplay Technologies) को करीब 1120 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। ओपनप्ले टेक को कोलकाता के डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने 845.72 करोड़ रुपये और हालाप्ले टेक को 274.21 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। ये नोटिस 2017-18 से 2022-23 की अवधि के लिए है। कंपनी ने इसकी जानकारी नियामकीय फाइलिंग में दी है। यह
नजारा टेक के किस जवाब से शेयरों को मिला सपोर्ट?
नजारा की जिन दो सब्सिडियरीज को नोटिस भेजा गया है, उसमें कंपनी के मुताबिक जीएसटी का कैलकुलेशन ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू की बजाय पूरे बेटिंग अमाउंट पर जीएसटी कैलकुलेट की गई है। अब इस मामले में दोनों सब्सिडियरीज लीगल और टैक्स एडवाइजर्स से सलाह ले रही हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों ही नोटिस उसी मामले से जुड़ा है, जिससे गेमिंग इंडस्ट्री इस समय जूझ रही है। इन दोनों सब्सिडियरीज की नजारा के कारोबार में हिस्सेदारी 2 फीसदी से कम ही है। मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के मुताबिक नजारा टेक के रेवेन्यू में इनकी हिस्सेदारी 2 फीसदी से कम और मुनाफे में 1 फीसदी से कम है।