Infosys Q1 Results: आईटी सेक्टर के लिए जून तिमाही काफी दमदार रही। अब एक और आईटी कंपनी के नतीजे इसकी पुष्टि कर रहे। दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने आज चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे जारी किए और इसके मार्केट के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। जून 2024 तिमाही में इसे सालाना आधार पर 7.1 फीसदी अधिक 6368 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का कंसालिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 3.6 फीसदी उछलकर 38,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सबसे अधिक चौंकाने वाला तो ये रहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर गिया जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान था कि कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में कंपनी इसे 1-3 फीसदी पर स्थिर रख सकती है।
Infosys Q1 Results की खास बातें
जून तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7.1 फीसदी उछलकर 6,368 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 3.6 फीसदी उछलकर 39,315 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह अनुमान से काफी अधिक रही। मनीकंट्रोल ने 10 ब्रोकरेज के बीच इसे लेकर पोल किया था, उसमें अनुमान लगाया गया था कि इसका मुनाफा 5.1 फीसदी उछलकर 6,248 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 38,850 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।
कंपनी ने चौंकाते हुए वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर दिया जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान था कि यह 1-3 फीसदी पर स्थिर रह सकता है। इस दौरान EBIT मार्जिन यानी ऑपरेटिंग मार्जिन 0.30 फीसदी चढ़कर 21.1 फीसदी पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 20-22 फीसदी के ऑपरेटिंग मार्जिन के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है।
नतीजे के पहले कैसी रही शेयरों की चाल
आज इंफोसिस के नतीजे आने थे तो शानदार नतीजे की उम्मीद में इसके शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। आज इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 2.27 फीसदी उछलकर 1764.95 रुपये तक पहुंच गए थे जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 21 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1311.60 रुपये पर था। दिन के आखिरी में यह 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1759.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।