इंफोसिस (Infosys) 18 जुलाई को अपने जून 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी। नतीजों से पहले हम पहली तिमाही के दौरान कंपनी और IT सेक्टर से जुड़ी अनुमानों के बारे में यहां जानकारी पेश कर रहे हैं।
Q1 में IT सेक्टर की परफॉर्मेंस को लेकर उम्मीदें
पहली तिमाही के दौरान इंफोसिस और आईटी सेक्टर की अन्य कंपनियों की परफॉर्मेंस के अनुमानों को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। अनुमान जताए जा रहे हैं कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ सुस्त रह सकती है। खर्चों में कमी, मैक्रोइकोनॉमिक मोर्चे पर जारी अनिश्चितता आदि की वजह से ऐसा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का भी असर देखने को मिल सकता है।
इंफोसिस : पहली तिमाही में उम्मीदें और अनुमान
रेवेन्यू- एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक, तिमाही आधार पर इंफोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 पर्सेंट रह सकती है, जो लार्ज कैप कंपनियों के लिहाज से सबसे ज्यादा है।
मार्जिन -एक्सिस सिक्योरिटीज को कंपनी के ऑपरेशनल मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है, क्योंकि हाल में कंपनी की ऑनसाइट कॉस्ट कम हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स के मुताबिक, संबधित अवधि में इंफोसिस के मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है।
गाइडेंस : कंपनी के मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ग्रोथ 1% से 3% के बीच रहने का अनुमान है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक, टीयर-1 कंपनियों के मामले में इंफोसिस ग्रोथ की अगुवाई कर सकता है। इसके अलावा, कोटक के एक्सपर्ट्स को भी वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ग्रोथ 1-3% रहने का अनुमान है।