नॉन-बैंक लेंडर एलएंडटी फाइनेंस ने आज 16 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 685 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 530 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.83 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 184.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
L&T Finance का रेवेन्यू 17.4% बढ़ा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में L&T Finance की कुल आय बढ़कर 3785 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही से 12 फीसदी अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3377 करोड़ रुपये थी। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के 3223 करोड़ रुपये की तुलना में 17.4 फीसदी बढ़कर 3784 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23 फीसदी बढ़कर 2020 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1644 करोड़ रुपये थी। हालांकि, फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म का खर्च एक साल पहले इसी अवधि में ₹1364 करोड़ के मुकाबले थोड़ा कम होकर ₹1351 करोड़ रह गया।
L&T Finance ने 4 साल में दिया 220 फीसदी रिटर्न
L&T Finance डिजिटल रूप से संचालित प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रोवाइड करता है, जिसमें फार्मर फाइनेंस, रूरल बिजनेस फाइनेंस, टू-व्हीलर फाइनेंस, पर्नसल लोन, होम लोन और SME लोन शामिल हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 12 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 39 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 साल में स्टॉक ने 220 फीसदी का मुनाफा कराया है।