- केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 5 साल में 3100% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी अब अपने शेयरों को बांटने जा रही है। कंपनी 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने जा रही है।
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 863.35 रुपये है।
स्मॉलकैप कंपनी केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रेल कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 3100 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर इस अवधि में 15 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। रेल कंपनी अब अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 863.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 414 रुपये है।
10 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का ऐलान किया है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अभी स्टॉक स्प्लिट (शेयर बांटने) की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग को 450 मिलियन रुपये (45 करोड़ रुपये) का एक ऑर्डर भी मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर केसीपी लिमिटेड से मिला है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग को यह ऑर्डर 9 महीने में पूरा करना है।
1 लाख रुपये के बना दिए 32 लाख रुपये से ज्यादा
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 5 साल में 3180 पर्सेंट का उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयर 20 मार्च 2020 को 15.17 रुपये पर थे। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयर 16 जुलाई 2024 को 497.60 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 को केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 32.80 लाख रुपये होती। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 2 साल में 1255 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 36.75 रुपये से बढ़कर 490 रुपये के पार पहुंच गए हैं। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले तीन साल में 1561 पर्सेंट का तेज उछाल आया है।