Jio Financial Q1 results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को जून तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q1 FY25) में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 5.81 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 312.63 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि (Q1 FY24) में प्रॉफिट 331.92 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू Q1 FY25 में 0.89 प्रतिशत बढ़कर 417.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 414.13 करोड़ रुपये था।
क्या है डिटेल
तिमाही नतीजों के साथ ही जियो फाइनेंशियल ने यह भी ऐलान किया है कि उसने जून 2024 में एयरफाइबर इक्विपमेंट को लीज पर देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में जियो फाइनेंशियल ने कहा था कि उसे नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) से कोर इनवेस्टमेंट कंपनी (CIC) में बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
इससे पहले दिन में, जियो फाइनेंशियल 1.40 प्रतिशत बढ़कर 355.05 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत पर, पिछले एक महीने में स्टॉक में 2.16 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 52% और पिछले छह महीने में 34% तक चढ़ गया है। बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर पर दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, “शेयर छोटी अवधि में 380 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस 345 रुपये पर रखें।”
कंपनी ने किया था जियो फाइनेंस ऐप का ऐलान
आपको बता दें कि वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल ही में ‘जियो फाइनेंस ऐप’ का प्रायोगिक संस्करण शुरू किए जाने की घोषणा की थी। इस पहल का मकसद हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित उत्पादों को उपलब्ध कराना और वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है।