जोमैटो के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 4% की तेजी के साथ 232 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 200000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
जोमैटो के शेयर 4% की तेजी के साथ 232 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। जोमैटो (Zomato) के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 232 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो का मार्केट कैप भी 200000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 185 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर इस अवधि में 80.18 रुपये से बढ़कर 232 रुपये पर पहुंच गए हैं। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 76.50 रुपये है।
कंपनी ने बढ़ाई अपनी प्लेटफॉर्म फीस
जोमैटो (Zomato) ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। पहले, जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये थी। नई प्लेटफॉर्म फीस दिल्ली और बेंगलुरु जैसे प्रमुख मार्केट्स में लागू होगी। जोमैटो की प्रॉफिटैबिलिटी पर इसका पॉजिटिव इंपैक्ट होगा। विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो को ओवरवेट रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 235 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एलारा कैपिटल ने जोमैटो के शेयरों का बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 280 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों के लिए 300 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।
डेढ़ साल में 390% चढ़ गए जोमैटो के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले कुछ समय में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले डेढ़ साल में 390 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 27 जनवरी 2023 को 46.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2024 को 232 रुपये पर जा पहुंचे हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 185 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 80.18 रुपये पर थे, जो कि 15 जुलाई 2024 को 232 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयरों में पिछले 4 महीने में 44 पर्सेंट से अधिक तेजी देखने को मिली है।