Share Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला मंगलवार 16 जुलाई को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने अबतक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि कमजोर ग्लोबल संकेतों और बजट से पहले सतर्कता के चलते बाजार में तेजी सीमित रही। निवेशकों की संपत्ति में दिन भर में करीब 14,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। हालांकि मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। दूसरी ओर स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.32 फीसदी की तेजी रही। आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, आईटी और FMCG शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और पावर शेयरों में मुनाफावसूली दिखा।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.064% की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898.30 अंक का अपना नया उच्चतम स्तर छुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 26.30 अंक या 0.11% की तेजी के साथ 24,613.00 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 24,661.25 अंक का नया उच्चतम स्तर छुआ।
निवेशकों ने ₹14,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 जुलाई को बढ़कर 455.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जुलाई को 455.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 14,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 14,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में सबसे अधिक 2.43 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 0.95% से लेकर 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एनटीपीसी (NTPC), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर क्रमश: 0.43% से लेकर 1.37% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,020 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,008 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,020 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,892 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 96 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 271 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 23 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है