बजाज ऑटो के शेयर 52 हफ्ते के अपने हाई के बिल्कुल करीब हैं।
टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो को तगड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बजाज ऑटो का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 18.68 पर्सेंट बढ़कर 1941 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बजाज ऑटो का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 1644 करोड़ रुपये था। वहीं, स्टैंडअलोन बेसिस पर बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट 19.4 पर्सेंट बढ़कर 1988.34 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1664.77 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9696.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर एक साल में 100% से अधिक चढ़ गए हैं।
11932 करोड़ रुपये रहा कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15.72 पर्सेंट बढ़कर 11932 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 10311 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7 पर्सेंट बढ़कर 11928 करोड़ रुपये रहा है।
बजाज ऑटो का वॉल्यूम
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का टोटल वॉल्यूम सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 11,02,056 यूनिट्स रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 10,27,407 यूनिट्स बेची थीं। टू-व्हीलर कंपनी के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 7 पर्सेंट और घरेलू सेल्स में 8 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली।
एक साल में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 4833.15 रुपये पर थे। बजाज ऑटो के शेयर 16 जुलाई 2024 को 9696.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस साल अब तक बजाज ऑटो के शेयरों में करीब 45 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में दो-पहिया कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं।