गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को 840 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। जहाज कंपनी को पिछले एक महीने में मिला यह तीसरा ऑर्डर है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले 5 साल में 1800% से अधिक चढ़ गए हैं।
जहाज कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर 840 करोड़ रुपये का है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को यह ऑर्डर नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR) से मिला है। गार्डन रीच ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस ऑर्डर में एक ओशन रिसर्च वेसेल का कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी किया जाना है। इस ऑर्डर को अगले 42 महीने में पूरा करना है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2560.25 रुपये पर बंद हुए हैं।
एक महीने में मिला तीसरा ऑर्डर
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को पिछले एक महीने में मिला यह तीसरा ऑर्डर है। कंपनी ने 1 जुलाई को अनाउंस किया था कि उसने एक एडवांस्ड ओशन गोइंग टग के कंस्ट्रक्शन के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए हैं। यह ऑर्डर 21 मिलियन डॉलर का है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने 4 मल्टीपर्पज वेसेल्स के कंस्ट्रक्शन और इनकी डिलीवरी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए थे। इस ऑर्डर की वैल्यू 54 मिलियन डॉलर की है।
दो साल में 993% चढ़ गए कंपनी के शेयर
जहाज कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले 2 साल में 993 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2022 को 234.20 रुपये पर थे। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 16 जुलाई 2024 को 2560.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 321 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 607.35 रुपये पर थे। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 16 जुलाई 2024 को 2560.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2834.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 575 रुपये है।
6 महीने में 190% उछले कंपनी के शेयर
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले 6 महीने में 190 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 884.05 रुपये पर थे। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 16 जुलाई 2024 को 2560.25 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक जहाज कंपनी के शेयरों में 193 पर्सेंट की तेजी आई है।