Varun Beverages Share Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेस ने दक्षिण अफ्रीकी देशों जिंबाब्वे और जांबिया में कारोबार का विस्तार किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी वरुण फूड्स (जिंबाब्वे) और वरुण बेवरेजेस (जांबिया), दुबई की प्रीमियर न्यूट्रीशन ट्रेडिंग LLC के साथ मिलकर ‘सिंबा मंचीज’ स्नैक्स को जिंबाब्वे और जांबिया में बनाएंगे, डिस्ट्रीब्यूट करेंगे और बेचेंगे। जिंबाब्वे में ऐसा 1 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले से किया जाएगा, जबकि जांबिया में कमर्शियल प्रोडक्शन 1 अप्रैल 2026 से शुरू करने का प्लान है।
प्रीमियर न्यूट्रीशन ट्रेडिंग LLC, पेप्सिको की सब्सिडियरी है। वरुण बेवरेजेस का कहना है कि इसके लिए जिंबाब्वे और जांबिया दोनों जगह पर कई SKUs (Stock Keeping Unit) में 5000 मीट्रिक टन सालाना क्षमता वाली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर लगभग 70 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) खर्च होने का अनुमान है।
Varun Beverages के शेयर पर क्या असर
वरुण बेवरेजेस का शेयर करीब 3 प्रतिशत उछला है। बीएसई पर शेयर सुबह मामूली गिरावट के साथ 1583 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत उछला और 1633 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1627.60 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में वरुण बेवरेजेस के शेयर की कीमत 96 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,673.70 रुपये और निचला स्तर 785 रुपये है। अपर प्राइस बैंड 1,900.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,266.90 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 62.66 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 37.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, वरुण बेवरेजेस का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 3,446.15 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 469.27 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 12,632.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,775.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।