Railway Stock: KR Rail Engineering ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे का फैसला शनिवार को किया था।
के आर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है।
Railway Stock: पिछले एक साल के दौरान रेल विकास निगम, आईआरएफसी के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इन दो कंपनियों की खूब चर्चा रही है। शनिवार को एक और कंपनी ने सुर्खियां बटोरी हैं। हम बात कर रहे हैं KR Rail Engineering Ltd की। कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। यह स्टॉक 10 हिस्सों में बंटने जा रहा है।
1 रुपये हो जाएगी फेस वैल्यू
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, केआर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अभी तक स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
कंपनी ने 13 जुलाई को दी जानकारी में कहा है कि 3 महीने के अंदर यह स्टॉक स्प्लिट का हो जाएगा।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 491.60 रुपये पर बंद हुआ था। 30 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर 26.55 रुपये के लेवल पर थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1751 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछला एक साल कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में महज 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 863.35 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 414 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1040.77 करोड़ रुपये का है।
KR Rail Engineering Ltd एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 55.82 प्रतिशत की है। पब्लिक के पास 44.19 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)