RVNL Share Price: रेल विकास निगम के शेयरों ने आज 15 जुलाई को नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 647 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सेंट्रल रेलवे से करीब 132 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। सुबह 09:32 बजे के करीब, रेल विकास निगम के शेयर बीएसई पर 6.55 रुपये या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 633.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 246.65 फीसदी की बंपर तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 427 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
RVNL ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हमें सेंट्रल रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। यह ऑर्डर नागपुर डिवीजन में वर्धा-बल्लारशाह सेक्शन के फीडिंग सिस्टम में मौजूदा 1 x 25 kV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करके 2 x 25 kV करने के लिए मिला है, जिससे 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसके लिए OHE मोडिफिकेशन वर्क करने होंगे।”
कंपनी ने बताया कि यह पूरा ऑर्डर 132.59 रुपये है और इसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को RVNL के शेयरों में दो ब्लॉक डील भी हुए, जिसमें कंपनी के करीब 30.6 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।
पिछले सप्ताह भी RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे से ₹202.87 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। RVNL को मिले इस नए प्रोजेक्ट में खड़गपुर डिवीजन के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन पर 2×25 केवी सिस्टम में 132 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (एसपी) और सब-सेक्शनिंग पोस्ट (एसएसपी) की डिजाइन, सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
इस कॉन्ट्रैक्ट का मकसद रेलवे की 3000 मीट्रिक टन ट्रैफिक को संभालने की क्षमता का सपोर्ट करना है। इस प्रोजेक्ट को 18 महीने की समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना है।