Q1 Earnings This Week: कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानि कि अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। 15 जुलाई से शुरू सप्ताह में 190 से अधिक कंपनियां अपनी तिमाही आय जारी करने वाली हैं। जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजों पर नजर रहेगी, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, पेटीएम और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसे नाम शामिल हैं। इस सप्ताह में किस तारीख पर कौन सी कंपनी अप्रैल-जून तिमाही नतीजे जारी करेगी, आइए जानते हैं…
सोमवार, 15 जुलाई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, एंजेल वन, स्पाइसजेट, डेन नेटवर्क्स, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, उदयपुर सीमेंट वर्क्स, Styrenix Performance Materials, राजू इंजीनियर्स, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, केलटन टेक सॉल्यूशंस, शीतल कूल प्रोडक्ट्स, टिएरा एग्रोटेक, स्कैनपॉइंट जियोमेटिक्स, केबीसी ग्लोबल, एमआरपी एग्रो, पोपीज केयर्स, मॉडर्न इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्ट्स, तहमार एंटरप्राइजेज, ओएसिस सिक्योरिटीज, आरआर फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स, रीटा फाइनेंस एंड लीजिंग, सिबली इंडस्ट्रीज, टोक्यो फाइनेंस, Benares Hotels, Davangere Sugar Company, Atam Valves ने पहली तिमाही नतीजे जारी करने की घोषणा की है।
मंगलवार को बजाज ऑटो, एलएंडटी फाइनेंस, क्रिसिल, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, आलोक इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट इंग्रेविया, नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स, जस्ट डायल, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, डीबी कॉर्प, एमएम फोर्जिंग्स, एग्रो टेक फूड्स, आदित्य बिड़ला मनी, Eimco Elecon (India), बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, कैपिटल ट्रेड लिंक्स, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी, मोरारका फाइनेंस, सॉफकॉम सिस्टम्स, डेक्कन बियरिंग्स, श्री मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, आईजीसी फॉइल्स, अतिशय के जून 2024 तिमाही नतीजे जारी हो सकते हैं।
17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार बंद हैं। लेकिन इस दिन एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया), हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, लोटस चॉकलेट कंपनी, रत्नवीर प्रिसीजन इंजीनियरिंग, सुराना सोलर, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया, आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट, विमटा लैब्स, शीष इंडस्ट्रीज, सुराना सोलर, विविड मर्केंटाइल, इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया, आर्टसन इंजीनियरिंग, फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज, आदर्श प्लांटेशन प्रोजेक्ट्स, सनाथनगर एंटरप्राइजेज, आरओ ज्यूल्स, रीगेंसी फिनकॉर्प अपने पहली तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं।
18 जुलाई को आईटी कंपनी इंफोसिस के जून तिमाही नतीजे सामने आएंगे। इसके साथ ही इस दिन हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, परसिस्टेंट सिस्टम्स, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा टेक्नोलोजिज, डालमिया भारत, ग्रिंडवेल नॉर्टन, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज, तानला प्लेटफॉर्म्स, सिएट, शॉपर्स स्टॉप, मास्टेक, चॉइस इंटरनेशनल, साउथ इंडियन बैंक, रैलिस इंडिया, भारत बिजली, गोपाल स्नैक्स, स्वराज इंजन, सागर सीमेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, आंध्र सीमेंट्स, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, मेनन बियरिंग्स, सेलविन ट्रेडर्स, रोजलैब्स फाइनेंस, डीपी आभूषण, इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज, आशापूरी गोल्ड ऑर्नामेंट, आशीष पॉलीप्लास्ट, लॉन्गव्यू टी कंपनी के तिमाही नतीजे भी जारी हो सकते हैं। प्रीमियर
शुक्रवार, 19 जुलाई को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने की घोषणा हुई है। अजीम प्रेमजी की विप्रो भी 19 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, ओबेरॉय रियल्टी, पतंजलि फूड्स, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), तेजस नेटवर्क्स, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, अतुल, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, सुप्रीम पेट्रोकेम, पीवीआर आइनॉक्स, जुबिलेंट फार्मोवा, रूट मोबाइल, अवंतेल, द उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, आरपीजी लाइफ साइंसेज, बीईएमएल लैंड एसेट्स, हवा इंजीनियर्स, स्वोजस एनर्जी फूड्स, डिग्गी मल्टीट्रेड, गुजरात लीज फाइनेंसिंग, एथर इंडस्ट्रीज, तैनफैक इंडस्ट्रीज, सूरज, विरिंची, ट्री हाउस एजुकेशन एंड एक्सेसरीज, सुमित सिक्योरिटीज, केसॉल्व्स इंडिया, पोन्नी शुगर्स इरोड, महिंद्रा ईपीसी इरीगेशन, कृष्णा वेंचर्स, कॉन्टिनेंटल सिक्योरिटीज भी तिमाही नतीजे जारी कर सकती हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, जेके सीमेंट, पूनावाला फिनकॉर्प, आरबीएल बैंक, न्यूटन टेक्नोलोजिज, कैन फिन होम्स, ICRA, रोसारी बायोटेक, शेषासयी पेपर एंड बोर्ड्स, स्पोर्टकिंग इंडिया, हाई एनर्जी बैटरीज इंडिया, जैश गॉजिंग टेक्नोलोजिज, जेनिथ हेल्थकेयर, SMIFS LIMITED, गगन गैसेज अपने पहली तिमाही के नतीजे 20 जुलाई को जारी करने वाली हैं।