इरेडा के शेयर आज 310 रुपये के आल-टाईम हाई पर पहुंच गए थे।
IREDA Share: पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा के नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है। इस बात की जानकारी पिछने हफ्ते आई थी। दमदार तिमाही नतीजों की वजह से आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सोमवार की सुबह कंपनी के शेयरों का भाव करीब 9 प्रतिशत तक बढ़ गया।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज 300.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ ही देर के बाद ये 310 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे। यह कंपनी का आल टाईम हाई भी है। सुबह 9.50 मिनट पर कंपनी के शेयर 298 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।
कितना हुआ नेट प्रॉफिट? (IREDA Q1 Result)
अप्रैल से जून 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत के इजाफे के साथ 383.69 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 294.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इरेडा की रेवन्यू इनकम अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,143.50 करोड़ रुपये थी।
एनपीए में भी गिरावट
कंपनी का गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में घटकर 0.95 प्रतिशत रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1.61 प्रतिशत थी। कंपनी की नेट वर्थ 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 44.83 प्रतिशत बढ़कर 9,110.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,290.40 करोड़ रुपये थी।
नवंबर में आया था IPO
इरेडा का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को आया था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये प्रति शेयर था। तब से कंपनी के शेयरों का भाव 10 गुना तक बढ़ चुका है। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 44 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)