Uncategorized

58% तक टूट सकता यह एनर्जी शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेच दो, ₹130 तक गिरेगा भाव!

 

ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल के मुताबिक इरेडा के शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है।

Ireda share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी इरेडा (Ireda) के शेयर पिछले कई कारोबारी दिन से फोकस में हैं। इेरडा के शेयर आज सोमवार को 9% से अधिक चढ़ गए और 310 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने 12 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में इरेडा का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल के मुताबिक, इरेडा के शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने IREDA लिमिटेड पर अपनी ‘बेचने’ की सिफारिश को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने ₹130 के संशोधित रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर सेल रेटिंग दिया है। पहले ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹110 का टारगेट प्राइस रखा था। बता दें कि ब्रोकरेज के मुताबिक वर्तमान में ₹310 के इंट्राडे हाई से शेयर 58% तक गिर सकता है। फिलिपकैपिटल ने कहा कि IREDA स्टॉक में हालिया रैली किसी प्रमुख बुनियादी कारण के बजाय निष्क्रिय प्रवाह से प्रेरित है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शुद्ध ब्याज मार्जिन दबाव में आएगा।

क्या है तिमाही नतीजे

कंपनी ने बीते शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 294.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इरेडा की परिचालन आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,143.50 करोड़ रुपये थी। हरित वित्त पोषण से जुड़ी देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इरेडा ने कहा कि तिमाही खत्म होने के केवल 12 दिनों के भीतर ऑडिट वित्तीय परिणाम को प्रकाशित कर उसने उद्योग के लिए नया मानक स्थापित किया है। कंपनी की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में घटकर 0.95 प्रतिशत रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1.61 प्रतिशत थी। कंपनी की शुद्ध संपत्ति 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 44.83 प्रतिशत बढ़कर 9,110.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,290.40 करोड़ रुपये थी।

शेयरों के हाल

2024 में अब तक स्टॉक 185% बढ़ चुका है और मौजूदा स्तर पर, IREDA का मार्केट कैप ₹80,000 करोड़ को पार कर गया। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले साल लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस 32 रुपये तय किया गया था। यानी वर्तमान में यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 868% चढ़ गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top