बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में आज 7% से अधिक की तेजी आई है।
म शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 47 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी तथा ब्याज आमदनी बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पुणे के इस बैंक ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 882 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
क्या है डिटेल
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,769 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,417 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 4,789 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,875 करोड़ रुपये रही। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का सकल एनपीए कुल कर्ज के 1.85 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.28 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.24 प्रतिशत से घटकर 0.20 प्रतिशत रह गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.07 प्रतिशत से घटकर 17.04 प्रतिशत पर आ गया।
शेयरों के हाल
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। पीएसयू बैंक के शेयर में पिछले पांच दिन में 10% और छह महीने में 40% तक की तेजी आई है। इस साल YTD में यह शेयर 50% तक चढ़ गया है। सालभर में इस शेयर में 120% तक की तेजी आई है। पांच साल में इसमें 370% तक की तेजी आई। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 73.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 29.86 रुपये है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मार्केट कैप आज 48,684.44 करोड़ रुपये पहुंच गया।