वारी रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को चर्चा में हैं।
Waaree Renewables Ltd: वारी रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 3.6 पर्सेंट चढ़कर 1980 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में इस तेजी के पीछे ₹90 करोड़ का एक ऑर्डर है। दरअसल, वारी रिन्यूएबल्स लिमिटेड ने कहा कि उसे ₹90 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। हालांकि, यह ऑर्डर कहां से मिला है कंपनी ने इसका जिक्र नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि ऑर्डर जहां से मिला है वह दिग्गज सीमलेस ट्यूब के सबसे विविध निर्माताओं में से एक है।
क्या है डिटेल
ऑर्डर टर्नकी आधार पर 30 मेगावाट डीसी क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के एग्जिक्यूशन के लिए है। वारी ऑर्डर की शर्तों के अनुसार संबंधित ग्राहकों के लिए परियोजना विकसित करेगा। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा।
शेयरों के हाल
वारी रिन्यूएबल्स के शेयर आज 2.6% बढ़कर ₹1,960 पर कारोबार कर रहे हैं। 2024 में अब तक स्टॉक 350% बढ़ गया है। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 633% बढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 66,493% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। यानी कि इस दौरान इसने 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 9 करोड़ रुपये से अधिक कर कर दिया है। बता दें कि वारी रिन्यूएबल्स के शेयर कों 52 वीक का हाई प्राइस 3,037.75 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 226.32 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 20,241.41 करोड़ रुपये है।