सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड के शेयर में 5% का अपर सर्किट।
Bonus Share: सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड के शेयर (Siddhika Coatings Limited) में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 322.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे इक बड़ी वजह है। दरअसल, सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड के शेयर 19 जुलाई को एक्स बोनस में ट्रेड करेंगे। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलना किया था। यानी हर एक शेयर पर कंपनी के एक शेयर अतिरिक्त मिलेंगे।
शेयरों के हाल
सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 322.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 171.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 99.59 करोड़ रुपये है। सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड के नवीनतम स्वामित्व पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटरों के पास 63.09 प्रतिशत, खुदरा शेयरधारकों के पास 36.91 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 0% है।
कंपनी का कारोबार
सिद्धिका कोटिंग्स लिमिटेड एक भारतीय-आधारित कंपनी है। कंपनी प्राकृतिक और सिंथेटिक रेजिन, मोल्डिंग पाउडर, चिपकने वाले पदार्थ और सीमेंट, तेल रंग, डिस्टेंपर, सेलुलर पेंट, रंग, वार्निश, एनामेल्स (सोने और चांदी के पत्तों के एनामेल्स सहित), साबुन और अन्य वस्तुओं का आयात और निर्यात करती है।
शेयर बाजार के हाल
बता दें कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपये के नये सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 अंक पर पहुंचा था। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।