Uncategorized

सोलर बनाने वाली कंपनी का IPO आज हो रहा बंद, GMP ने किया सबको गदगद

 

Sahaj Solar IPO: सहज सोलर आईपीओ आज बंद हो रहा है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 11 जुलाई को खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 52.56 करोड़ रुपये है। बता दें, आईपीओ के जरिए सहज सोलर 29.2 लाख शेयर जारी करेगी। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जानते हैं

क्या है कीमत?

सहज सोलर के आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी एक लॉट में 800 शेयर रखे हैं। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना होगा। सहज सोलर आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 16 जुलाई 2024 को किया जाएगा। बता दें, सहज सोलर के कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 15 रुपये की छूट अलग से मिल रही है।

ग्रे मार्केट में कंपनी कर रही है मजबूत प्रदर्शन

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। यह आईपीओ आज 240 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। जोकि शानदार लिस्टिंग की संकेत दे रहा है। पिछले 3 दिनों में जीएमपी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। लगातार तीसरे दिन भी जीएमपी 240 रुपये पर बरकरार है।

दो दिन में 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन

पहले दिन यानी 11 जुलाई सहज सोलर के आईपीओ को 42.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन रिटेल निवेशकों की कैटगरी में 68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरे दिन आईपीओ को 97.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस दिन रिटेल कैटगरी में 156 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। यानी महज 2 दिन में ही आईपीओ को 140 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था।

सहज सोलर ने एंकर निवेशकों के जरिए 14.83 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 180 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर अलॉट किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top