Godfrey Phillips India Ltd Share: सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 20% तक बढ़कर ₹4,821.30 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर इस साल 2024 में अब तक 126% बढ़ गए। पिछले 12 महीनों में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 190% की बढ़त के साथ लगभग तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, सिगरेट उद्योग की वॉल्यूम में तेजी देखी गई है।
क्या है डिटेल
पिछली पांच तिमाहियों में गॉडफ्रे फिलिप्स की वॉल्यूम वृद्धि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 23% के करीब, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 18% और अंतिम तिमाही में 18% रही है। कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 120% तक चढ़ गए। सालभर में इसमें 190% तक की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 520% का रिटर्न दिया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 6,332.81% का है। बता दें कि 1999 में यह शेयर 73 रुपये के भाव पर थे।
शेयर बाजार के हाल
बता दें कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपये के नये सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 अंक पर पहुंचा था। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।