पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे।
PC Jeweller Share: पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 70.94 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 24% तक चढ़ गया है। अब कल सोमवार को इसमें तेजी देखी जा सकती है। दरअसल, पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने प्रमोटर्स और निवेशकों को तरजीही आधार पर वॉरंट जारी करके 2,705 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैंक कर्ज को चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। पीसी ज्वेलर के वॉरंट लेकर प्रमोटर्स कंपनी में लगभग 850 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने तरजीही आधार पर पूरी तरह से परिवर्तनीय वॉरंट के जरिये 2,705.14 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पीसी ज्वेलर के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस धनराशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैंक कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा। लगभग 75 प्रतिशत कोष का इस्तेमाल बैंक कर्ज को चुकाने और शेष 25 प्रतिशत कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रवर्तक कंपनी में 850 करोड़ रुपये निवेश करेंगे, जबकि शेष राशि निवेशकों से जुटाई जाएगी।
शेयरों के हाल
आपको बता दें कि पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर वर्तमान में 71 रुपये के करीब पर है। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 25.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,237.81 करोड़ रुपये है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 24% तक और इस साल YTD में अब तक 40% तक चढ़ चुका है। सालभर में इसमें 103% की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 34 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।