Uncategorized

अडानी पोर्ट्स की नजर इस सरकारी कंपनी पर, करण अडानी ने दी बड़ी जानकारी

 

Adani group News: अडानी ग्रुप की नजर कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पर है। ग्रुप इस कंपनी में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। लेकिन वह सही वैल्यूएशन का भी इंतजार कर रहा है। बता दें, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

अडानी पोर्ट्स के शेयरों इस साल 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Adani Ports Share: अडानी ग्रुप अपने पोर्ट्स बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहता है। कंपनी के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन केरल के विझिंजम इंटरनेशनल ट्रांसशिपमेंट पोर्ट में रुकने वाले पहले बड़े जहाज ‘सैन फर्नांडो’ का स्वागत किया गया। अडानी ग्रुप की नजर एक सरकारी कंपनी पर है।

किस कंपनी पर है अडानी ग्रुप की नजर?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार करण अडानी ने सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India) को लेकर अपनी इच्छा प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि हमारी दिलचस्पी इस कंपनी में है। लेकिन सही मूल्य लगाए जाने पर है। करण अडानी ने बातचीत में कहा है कि CONCOR का अपनी पोजिशन और आईसीडी लोकेशन की वजह से अपना रणनीतिक महत्व है। मैं समझता हूं कि वह हमारे पोर्टफोलियो में अधिक वैल्यू जोड़ सकेगा। सही मैल्यू पर हम इस कंपनी को लेकर इच्छुक हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि CONCOR में हिस्सेदारी घटाने को लेकर सरकार बहुच दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।

फिलहाल सब ठंडे बस्ते में

CONCOR में सरकार की कुल हिस्सेदारी 54.80 प्रतिशत मार्च तिमाही तक थी। माना जा रहा था कि सरकार 30.80 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। CONCOR में एलआईसी ने भी पैसा लगाया है।

CONCOR के शेयरों की स्थिति कैसी है?

CONCOR के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1057.60 रुपये के लेवल पर थे। पिछले एक साल के दौरान इस सरकारी कंपनी के शेयरों की कीमतों में 55 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत बढ़ा है।

अडानी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार को 1485 रुपये के स्तर पर थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 41 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top