HCL Tech Q1 Dividend Announcement: दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही कंपनी के लिए बाजार के अनुमान से भी अधिक बेहतर रही। अब शेयरहोल्डर्स को भी इसका तगड़ा एक्स्ट्रा बेनेफिट मिलने वाला है क्योंकि कंपनी ने 2 रुपये की फेस वाले हर शेयर पर 12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया है और यह 23 जुलाई 2024 है। इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स के खाते में 1 अगस्त 2024 तक भेज दिया जाएगा।
HCL Tech Q1 Results की खास बातें
जून तिमाही में एचसीएल टेक का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी उछलकर 4257 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.7 फीसदी बढ़कर 28,057 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।