सुजलॉन एनर्जी के शेयर 99% से ज्यादा टूटकर 2 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। सुजलॉन के शेयर 2600% से अधिक चढ़ गए हैं।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं।
99% तक टूटने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 2 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को 54.68 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 2600 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 56.45 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 17.33 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 27 लाख रुपये
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 4 जनवरी 2008 को 373 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर इस लेवल से 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 3 अप्रैल 2020 को 2.02 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 12 जुलाई 2024 को 54.68 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने इस अवधि में 2607 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 27.06 लाख रुपये होती।
एक साल में 203% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले एक साल में 203 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2023 को 18 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2024 को 54.68 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 42 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 38.48 रुपये थे। कंपनी के शेयर 12 जुलाई को 54.68 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट की तेजी आई है।