ब्रोकरेज फर्म 5paisa Capital ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 20 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.13 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 499 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,557.37 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
5paisa का रेवेन्यू 49% बढ़ा
जून तिमाही में 5paisa Capital का रेवेन्यू सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही में कुल खर्च 75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 65 करोड़ रुपये था। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी Q1FY24 में 1.8 फीसदी से बढ़कर Q1FY25 में 2.1 फीसदी हो गई। Q1FY24 में कुल क्लाइंट अधिग्रहण 1.08 लाख रहा और Q1FY25 में बढ़कर 2.34 लाख हो गया।
कैसा रहा है 5paisa के शेयरों का प्रदर्शन
5paisa Capital आईआईएफएल होल्डिंग्स की डिस्काउंट ब्रोकरेज आर्म है जो इक्विटी रिसर्च, इक्विटी, कमोडिटीज, ट्रेडिंग सर्विसेज प्रवाइड करती है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 23 फीसदी गिरा है।
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 128 फीसदी का रिटर्न मिला है।