Uncategorized

TCS के बाद HCL ने भी दी गुड न्यूज, सोमवार को शेयरों पर दिखेगा असर, डिविडेंड का भी ऐलान

 

HCL Q1 Result 2024: टीसीएस के बाद अब एचसीएल के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंपनी के नेट प्रॉफिटम में इजाफा देखने को मिला है। बता दें, इस कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

HCL ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है।

HCL Share: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शुक्रवार तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार साबित हुई है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4257 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 20.46 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का प्रॉफिट 3534 करोड़ रुपये रहा था।

एचसीएल ने बताया है कि अप्रैल से जून 2024 तक कंपनी रेवन्यू 28,057 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में यह 6.70 प्रतिशत अधिक है। एक साल जून क्वार्टर में कंपनी का रेवन्यू 26,296 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2024-25 में 3-5 प्रतिशत रेवन्यू इजाफे की उम्मीद जताई है।

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

एचसीएल लिमिटेड ने तिमाही नतीजों के साथ 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 23 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भुगतान 1 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

टीसीएस के शेयरों में दिखी तेजी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का शुद्ध लाभ 11,074 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही नतीजों के बाद आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

टाटा समूह की कंपनी ने गुरुवार को अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि आलोच्य अवधि में उसका राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया।हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही की तुलना में टीसीएस का शुद्ध लाभ 3.1 प्रतिशत घटा है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top