Oil India Share Price: महारत्न PSU ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयर में आगे 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जताया है। ब्रोकरेज ने ऑयल इंडिया के शेयर के लिए “ओवरवेट” रेटिंग को बरकरार रखा है। लेकिन टारगेट प्राइस को 496 रुपये से बढ़ाकर 663 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 11 जुलाई को ऑयल इंडिया स्टॉक के बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि यह शेयर अधिक बुलिश हो गया है क्योंकि कंपनी का गैस उत्पादन हाल के दिनों में दोगुना हो गया है।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि 38 साल के हाइड्रोकार्बन रिजर्व लाइफ मॉनेटाइजेशन और 14% पर ऑपरेटिंग कैश फ्लो की 14 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR), ये सभी पिछले चार वर्षों में हुए हैं। मॉर्गन स्टेनली का यह भी मानना है कि ऑयल इंडिया की आय 2029 में दोगुनी हो जाएगी।
शेयर 8% तक चढ़ा
12 जुलाई को ऑयल इंडिया के शेयर में तेजी है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 571 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 8.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 598.50 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 92000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 56.66 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 43.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एक साल में शेयर 224% मजबूत
पिछले एक साल में शेयर की कीमत 224 प्रतिशत मजबूत हुई है। इस साल अब तक शेयर 118.5 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,756.73 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,028.83 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 22,129.79 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 5,551.85 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।