Multibagger Stock: पिछले 4 सालों में सोनाटा सॉफ्टवेयर की कीमतों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने दांव लगाने की सलाह दी है।
सोनाटा सॉफ्टवेयर की कीमतों में पिछले कुछ सालों के दौरान धमाकेदार तेजी देखने को मिली है।
Sonata Software share: बीते कुछ सालों में सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। 4 साल पहले इस कंपनी के शेयर का भाव 89 रुपये के स्तर पर था। जोकि अब 630 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल कर चुका है। अब सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों का भाव 724 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, बीते 11 सालों में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7950 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
2023 सोनाटा के निवेशकों के लिए रहा शानदार
2023 में इस कंपनी के निवेशकों के लिए यादगार रहा है। 12 महीने में 11 महीने कंपनी के शेयर बढ़त बनाने में सफल रहे थे। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 163 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। मई 2024 के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। तब से अबतक कंपनी के शेयर 36 प्रतिशत लुढ़क गया था।
हालांकि, यह मल्टीबैगर स्टॉक रिकवरी करने में सफल रहा है। मार्च के न्यूनतम स्तर से अबतक सोनाटा सॉफ्टवेयर की कीमतों में 25.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
निवेश को लेकर एक्सपर्ट क्या राय है?
इस तरह का शानदार रिटर्न देने वाले शेयरो को लेकर सामान्य निवेशक हमेशा कंफ्यूजन में रहते हैं। घरेलु ब्रोकरेज फर्म Dalal& Brocha Stock Broking ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने 919 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में यह कीमत 47 प्रतिशत अधिक है।
ब्रोकरेज की तरफ से इस बाय टैग के पीछे की वजह सोनाटा सॉफ्टवेयर और माइक्रोसॉफ्ट के बीच का सम्बंध है। कंपनी के बिजनेस में 50 प्रतिशत रेवन्यू माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रिलेशन की वजह से आता है।