Uncategorized

रॉकेट बना रेल कंपनी का शेयर, एक साल में 331% उछला शेयर का दाम

 

रेलटेल के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से ज्यादा की तेजी के साथ 596.80 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 618 रुपये के लेवल को भी छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया।

रेलटेल के शेयर शुक्रवार को 14% से ज्यादा चढ़ गए हैं।

रेल कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर रॉकेट बन गए हैं। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शुक्रवार को 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 596.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 618 रुपये के लेवल को भी छुआ और 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया। रेलटेल के शेयर गुरुवार 11 जुलाई को 519.95 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 136 रुपये है। रेलटेल के शेयरों में पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है।

एक साल में 331% उछले रेलटेल के शेयर
रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। रेलटेल के शेयर एक साल में 331 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2023 को 138.30 रुपये पर थे। रेलटेल के शेयर 12 जुलाई 2024 को 596.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयरों में 68 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर पिछले 2 साल में 537 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 जुलाई 2022 को 93.55 रुपये पर थे, जो कि अब 590 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

इन रेल स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी
रेलटेल कॉरपोरेशन के अलावा इरकॉन इंटरनेशनल और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 336.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 349.40 रुपये के हाई को भी छुआ। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर भी 5.54 पर्सेंट के उछाल के साथ 217.35 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 224.45 रुपये के लेवल को छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top