Uncategorized

एनर्जी शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, 850% चढ़ गया भाव, ₹300 के पार पहुंचा भाव

 

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचे।

Ireda shares rally today: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (Indian Renewable Energy Development Agency- इरेडा) के शेयर शुक्रवार, 12 जुलाई को नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इरेडा के शेयर की कीमत बीएसई पर इंट्राडे कारोबार में 7 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद पहली बार 300 रुपये के स्तर को पार कर 304.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। बता दें कि इरेडा के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 25% तक चढ़ गए।

क्या है वजह

इरेडा के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर 30 जून, 2024 (Q1 FY25) को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा करने के लिए आज बैठक करने वाले हैं। इरेडा का स्टॉक 4 जून को अपने पिछले महीने के निचले स्तर 154 रुपये से 97 प्रतिशत बढ़ गया है। इरेडा का शेयर प्राइस इसके इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 850 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी के शेयर 29 नवंबर, 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

कंपनी ने बांटे थे 25,089 करोड़ रुपये के कर्ज

बता दें कि इरेडा ने हाल ही में कहा कि उसने ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया और 25,089 करोड़ रुपये का वितरण किया। इरेडा के बयान के अनुसार कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सीएमडी ने यह भी कहा कि मार्च तिमाही के अंत में नेटवर्थ 8,559 करोड़ रुपये था। दास ने कहा, ‘‘इरेडा ने वित्तवर्ष 2024 में 37,354 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक कर्ज मंजूरी और 25,089 करोड़ रुपये ऋण का वितरण किया।’’नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। दास ने सतत वृद्धि के लिए कारोबार विकास, कर्ज को अनुकूलतम स्तर पर लाने और परिचालन मॉडल को सुव्यवस्थित करने की बात कही। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन, एथनॉल, हरित हाइड्रोजन जैसे उभरते क्षेत्रों में कारोबार बढ़ाने के महत्व का भी जिक्र किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top