Uncategorized

TCS, NELCO, Zydus Lifessciences, Glenmark Pharma सहित हैं ये आज खबरों वाले शेयर

Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में कल बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन आज जोरदार एक्शन दिख सकता है. ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत आ रहे हैं. आज से IT कंपनियों के नतीजे आने भी शुरू होंगे. आज Tata Consultancy Service के नतीजे आएंगे. इसके अलावा, आज खबरों, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते ढेरों स्टॉक्स पर आज ट्रिगर है, जिनमें इंट्राडे में अच्छा एक्शन दिख सकता है.

आज नतीजे आएंगे

Nifty: Tata Consultancy Services (post-market)

Cash: Anand Rathi Wealth, NELCO, GNA Axles

Bajaj Consumer Care- Buy Back to close (Period: 5-11 July, No of Shares- 57.41 Lakh, Price- Rs 290, Tender Offer)

Ex Date:

Raymond- Demerger of Raymond Lifestyle

खबरों वाले शेयर 

GLENMARK PHARMACEUTICALS LTD/Glenmark Life Sciences Ltd

Promoters Glenmark Pharma और Glen Mario Saldanha , Glenmark Life Sciences में 7.85% हिस्सा बेचेगी

कंपनी और Glen Saldanha OFS के जरिए 7.85% हिस्सा बेचेगी

OFS के जरिए 96.10 Lk शेयर बेचने को मंजूरी

OFS का फ्लोर प्राइस ~810/Sh तय ( CMP RS 879 से 8 .5 % डिस्काउंट पे OFS)

11 को नॉन रिटेल के लिए और 12 जुलाई को रिटेल के लिए खुलेगा OFS

रिटेल निवेशक के लिए कोई डिस्काउंट नहीं

Zydus Lifesciences Ltd 

Diroximel Fumarate कैप्सूल बिक्री को US FDA से शुरुआती मंजूरी

US FDA से कैप्सूल की बिक्री को शुरुआती मंजूरी

व्यस्कों में रिलैप्सिंग-रिमिटिंग मल्टीपल स्केलेरोसिस के इलाज में इस्तेमाल

अहमदाबाद स्थित ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में निर्माण होगा

US में दवा की सालाना ~7076 Cr की बिक्री

Sacubitril + Valsartan टैबलेट की बिक्री को US FDA से अंतिम मंजूरी (Sacubitril and Valsartan- कॉम्बिनेशन है)

US में दवा की सालाना ~45,783 Cr की बिक्री

क्रोनिक हार्ट फेलियर के इलाज में दवा का इस्तेमाल

दवा हॉस्पिटलाइजेशन और मृत्यु की संभावना कम करती है

Note: अबतक दायर 460 अर्जी में से ग्रुप को 399 की मंजूरी मिली

GE Power India Ltd 

हाइड्रो, गैस पावर बिजनेस की बिक्री और ट्रांसफर को मंजूरी

हाइड्रो बिजनेस GE Power Electronics को बेचेगी

गैस पावर बिजनेस GE Renewable Energy Tech को बेचेगी

हाइड्रो बिजनेस की बिक्री के लिए 15 जुलाई तक करार करेगी

स्लंप सेल आधार पर वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में सौदा पूरा होगा

गैस पावर बिजनेस बिक्री का सौदा स्लंप सेल आधार पर सितंबर तक पूरा होगा

क्यों बेचा हाइड्रो बिजनेस?

हाइड्रो कारोबार में नेगेटिव नेटवर्थ

अगले 2 साल में हाइड्रो कारोबार Rs 490 cr का कॅश consume कर लेता

हाइड्रो करबार बेचने से कंपनी की नेटरोथ में Rs 214 cr का सुधार होगा

मार्च 2024 तक हाइड्रो कारोबार की नेट लायबिलिटी Rs 214 cr थी और नेट डेब्ट Rs 114 cr था

कंपनी की कुल आय में हाइड्रो कारोबार की आय 31 .1 % है

GE Power Electronics हाइड्रो बिजनेस की ~214 Cr की नेट लायबिलिटी भी लेगी

फेयर मार्केट वैल्यू से ~100 Cr प्रीमियम पर सौदा

Note: अल्टीमेट पैरेंट कंपनी GE Vernova की सब्सिडियरी है GE Power Electronics

क्यों बेचा गैस पावर बिजनेस

कंपनी की कुल आय में गैस कारोबार की आय 5 .1 % है

गैस पावर कारोबार में नेट लायबिलिटी Rs 38 cr की है

सितम्बर 2024 तक डील पूरी होगी

गैस पावर कारोबार नॉन कोर होने के कारन बिछगया

गैस पावर कारोबार बेचने से कंपनी के नेटवर्थ में 81 .9 cr का इजाफा होगा

बिक्री के लिए 15 जुलाई तक करार करेगी

Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd 

One India – One Ticket इनिशिएटिव के लिए करार

IRCTC, DMRC और CRIS ने किया करार का ऐलान

दिल्ली NCR क्षेत्र में मेन लाइन रेलवे, मेट्रो पैसेंजर्स को लाभ होगा

दिल्ली मेट्रो रेल QR कोड  आधारित टिकट बीटा वर्जन लॉन्च

IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल एप पर दिल्ली मेट्रो रेल QR कोड  आधारित टिकट मिलनी शुरू

मेट्रो टिकट 120 दिन पूर्व बुक किया जा सकता है

टिकट 4 दिनों तक वैध रहेगा

Bajaj Healthcare  ( CMP Rs 390) 

बोर्ड बैठक आउटकम

नॉन प्रमोटर को Rs 338 के भाव पे 40 .45 लाख शेयर जारी करके Rs 136 .71 cr जुटाने को मिली मंजूरी

Names Include: Weststone Management 1.93%, HDFC MF 1.23%, Emerging Business Fund 0.61% and many more

प्रोनोटेर और नॉन प्रमोटर को preferential बेसिस पे Rs 338 के भाव पे 20 .8 लाख वारंट जारी करके Rs 70 .28 cr जुटाने को मंजूरी

ऑथोराइज़्ड कैपिटल को Rs 14 cr से बढ़ाके Rs 25 cr करने को भी दी मंजूरी

7 अगस्त को EGM में शरहोल्डर्स से लेंगे मंजूरी

नतीजे आए

Tata Elxsi Q1FY25, QoQ ~ Weak  

Revenues up 2.3% to Rs 926.5 cr v/s Rs 905.9 cr

CC Growth 2.4%

EBITDA Down 3.4% to Rs 252.3 cr v/s Rs 261.3 cr

Margins 27.2% v/s 28.8%

Profit Down 6.5% to Rs 184.1 cr v/s Rs 196.9 cr

Kesoram Ind Q1FY25, YoY ~ Consolidated ~ Weak ~ Loss widens  

Revenues Down 12% to Rs 878.9 cr v/s Rs 998.9 cr

EBITDA Down 32.9% to Rs 70.2 cr v/s Rs 104.6 cr

Margins down to 8% v/s 10.5%

Loss of Rs 62 cr v/s loss of Rs 32.4 cr

Quarterly Updates

Sula Vineyards Ltd

Q1 में रिकॉर्ड आय दर्ज की

ओन ब्रांड आय 2.7% बढ़कर ~104 Cr (YoY)

वाइन टूरिज्म आय 2.5% घटकर ~11.3 Cr  (YoY)

नेट आय 9.7% बढ़कर ~130 Cr (YoY)

Note: ड्राई डे, लोकसभा इलेक्शन , हीट वेव के चलते वाइन कंजप्शन और टूरिज्म पर असर पड़ा, इससे आय प्रभावित हुई

IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD 

जून में कुल टोल आय 34.93% बढ़कर ~517 Cr (YoY)

Q1 के दौरान टोल आय में 31.53% की मजबूत तेजी (YoY)

Q1 में टोल आय 31.53% बढ़कर ~1556 Cr v/s Rs 1183 cr (YoY)

Block Deals

Delhivery 

Seller

Canada Pension Plan Investment Board sold 2.34 Cr (3.17%) shares at Rs 388.45 per share

Size sold: 910.19 Cr

Buyer (Total 13 Buyers)

ICICI Prudential Life Insurance bought 33.5 lakh (0.45%) shares at Rs 388.45 per share

Aditya Birla sun Life bought 40 lakh (0.54%) shares at Rs 388.45 per share

Size bought: 910.19 Cr

Mankind Pharma 

Seller

HEMA CIPEF (I) Ltd (public shareholder) sold 18.5 lakh shares at Rs 2082 per share

Size sold: 385.34 Cr

Buyer (Total 18 Buyers)

ICICI Prudential MF bought 10.10 lakh shares at Rs 2082 per share

Morgan Stanley Asia Singapore bought 7.21 lakh share at Rs 2082 per share

Size bought: 768.49 Cr

FSN Ecommerce (Nykaa) 

Seller

Canada Pension plan investment board sold 1.47Cr(0.51%) shares at 174.04/Share

Sell size 255.84Cr

Buyer

ICICI Pru Mutual Fund Bought 1.47Cr (0.51%) shares at 174.04/Share

Buy size 255.84Cr

Bansal Wires Industries 

Buyer

Kotak Mahindra Mutua Fund Bought 24.62Lakh (1.57%) shares at 350.15/Share

Buy size 86.2Cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top