TCS Interim Dividend: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों के साथ शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड घोषित कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
डिविडेंड का भुगतान सोमवार 5 अगस्त को किया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
Q1 में कितना मुनाफा
अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस की कंसोलिडेटेड कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 63,575 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 60,778 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 12,105 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जून 2023 तिमाही में यह 11,120 करोड़ रुपये रहा था।
TCS शेयर में मामूली बढ़त
11 जुलाई को टीसीएस का शेयर बीएसई पर 0.33 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3922.70 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर सुबह बढ़त के साथ 3944.65 रुपये पर खुला। दिन में यह 3979.90 रुपये के हाई और 3895.70 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 14.19 लाख करोड़ रुपये है।