Market outlook : 11 जुलाई को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 27.43 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 79,897.34 पर और निफ्टी 8.50 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,316.00 पर बंद हुआ है। लगभग 1966 शेयरों में तेजी आई, 1427 शेयरों में गिरावट आई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आईटीसी और टाटा मोटर्स में रही, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज फाइनेंस, डिविस लैब्स, एमएंडएम और एनटीपीसी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मीडिया और तेल एवं गैस इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
12 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह बढ़त के साथ खुला फिर इसमें तेज गिरावट देखने को मिली। दूसरे आधे भाग में इसमें सुधार हुआ और यह 8 अंक की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखने से पता चलता है कि 24100 के निचले छोर ओर होने गिरावट होने पर खरीदारी लौट रही है। इससे साफ होता है कि निफ्टी के लिए 24150 – 24100 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। उम्मीद है कि आगे भी रेंज बाउंड प्राइस एक्शन जारी रहेगा। ऐसे में सपोर्ट ज़ोन की ओर होने वाली गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
बैंक निफ्टी ने भी इंट्राडे में सपोर्ट जोन 52000 – 51900 की ओर करेक्शन दिखा। कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी वीकली पीसीआर 0.67 से सुधरकर 0.81 तक आ गया, जिसका अर्थ है कि आज गिरावट के दौरान पुट राइटिंग हुई है और इस प्रकार 52000 के स्तर के आसपास मजबूत सपोर्ट बेस बनाया जा रहा है। निफ्टी बैंक के लिए 52000 – 51900 के जोन में मजबूत सपोर्ट बेस है। इस बेस के टूटने से ही आगे की कमजोरी आएगी। जब तक ये बेस बना रहेगा तब तक बैंक निफ्टी के 53500 – 52000 की तरफ बढ़ने की संभावना कायम रहेगी। बैंक निफ्टी में भी तेजी के रुझान के साथ रेंजबाउंड कारोबार जारी रहने की संभावना है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज की शुरुआती बढ़त लंबे समय तक नहीं टिकी। जहां तक इंडेक्स की बात है तो जब तक निफ्टी 24,200 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक तेजी का रुख बरकरार रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,460 एक बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।