Emcure Pharma IPO Listing: रियल्टी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में जज के तौर पर दिख चुकीं नमिता थापर की एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 1008 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 1325.05 रुपये और NSE पर 1,325.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 31 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Emcure Pharma Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 1363.00 रुपये (Emcure Pharma Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 35.22 फीसदी मुनाफे में हैं।
Emcure Pharma IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
एमक्योर फार्मा का ₹1,952.03 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-5 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 67.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 191.24 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 49.32 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.36 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 8.81 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,14,28,839 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं।
ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता के साथ-साथ पुष्पा रजनीकांत मेहता, भावना सतीश मेहता, कामिनी सुनील मेहता, बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता ने शेयर बेचे हैं। कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाई गई रकम में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। मार्च 2024 के अंत तक इसकी बैलेंस-शीट में 2,091.9 करोड़ रुपये का कर्ज था। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Emcure Pharma के बारे में
भारत में एमक्योर फार्मा की अधिकतर चिकित्सीय क्षेत्रों में उपस्थित है। इसमें स्त्री रोग, हृदय रोग, विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, HIV एंटीवायरल, रक्त संबंधी और ऑन्कोलॉजी/एंटी-नियोप्लास्टिक आद शामिल हैं। एमक्योर फार्मा की भारत, यूरोप और कनाडा में मजबूत उपस्थिति है। वित्त वर्ष 2024 में इसने अपने कारोबार का करीब 48.28 फीसदी भारत से कमाया यानी आधे से अधिक विदेशों से आया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 6 फीसदी घटकर 527.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 11.2 फीसदी बढ़कर 6,658.3 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 4.1 फीसदी बढ़कर 1,229.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन इस दौरान 1.20 फीसदी घटकर 18.5 फीसदी रह गया।