Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। ब्लॉक डील्स के चलते शेयर फिसल गए और अभी तक संभल नहीं पाए। इंट्रा-डे में शेयर 1 फीसदी से अधिक टूट गए थे। कारोबार आगे बढ़ने पर कुछ रिकवरी तो हुई लेकिन मामूली है। फिलहाल BSE पर यह 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 389.60 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.26 फीसदी फिसलकर 387.40 रुपये के भाव तक टूट गया था। डेल्हीवरी के शेयरों में इस साल काफी उतार-चढ़ाव दिखा है और फिलहाल निवेशकों की पूंजी इस साल लगभग फ्लैट रही यानी मामूली ही बदलाव हुआ है।
किसने बेचे Delhivery के शेयर?
डेल्हीवरी के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने खरीदारी और बिकवाली की, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है। हालांकि सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया था कि कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) आज इसमें अपनी पूरी 3.18 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। रिपोर्ट के मुताबिक 378-389 रुपये की प्राइस रेंज के हिसाब से यह ब्लॉक डील करीब 886 करोड़ रुपये की होती। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से CPPIB की डेल्हीवरी में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालांकि इसके बाद 25 अप्रैल को इसने 900 करोड़ रुपये में करीब 2 करोड़ शेयर यानी 2.77 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर दी थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
डेल्हीवरी के शेयर पिछले साल 15 दिसंबर 2024 को 354.50 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से ढाई महीने में यह करीब 38 फीसदी उछलकर 15 फरवरी 2024 को 488.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 20 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।