Markets

Bulk deals: Nykaa और Bansal Wire समेत इन शेयरों में बड़ी बल्क डील, जानिए डिटेल

Nykaa की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में आज 10 जुलाई को बड़ी बल्क डील देखी गई। कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में 0.52 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। यह डील 174.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुई है। 30 मार्च तक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में 1.47 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस बीच नायका के शेयरों में आज 0.31 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 174.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

आज की गिरावट के साथ नायका का मार्केट कैप घटकर 49,951 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 195.40 रुपये और 52-वीक लो 130 रुपये है।

Bansal Wire के शेयरों में लिस्टिंग के बाद बल्क डील

 

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने आज 10 जुलाई को बल्क डील के जरिए बंसल वायर इंडस्ट्रीज में 350.15 रुपये की औसत कीमत पर लगभग 24 लाख शेयर खरीदे। बंसल वायर के शेयर आज 39 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 256 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 356 रुपये के भाव पर शुरुआत की। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 350.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

MITCON में भी शेयरों की खरीद-बिक्री

इसके अलावा, यूनिवर्सल ग्लोबल फंड ने 129.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड में 8.68 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। पोलस ग्लोबल फंड ने 129.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड में 8.68 फीसदी हिस्सेदारी बेची। NSE पर MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 5.37 फीसदी बढ़कर 136.9 रुपये पर बंद हुए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top