Markets

20 साल में 43 गुना तक बढ़ गए इन म्यूचुअल फंड्स में लगाए पैसे, क्या आपने भी किया है निवेश?

Mutual Funds: पिछले 20 सालों में कई इक्विटी म्यूचुअल फंड ने बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी से भी बेहतर रिटर्न दिया है। फंड्सइंडिया की वेल्थ कन्वर्सेशन रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 साल पहले इन चुनिंदा म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश अप्रैल 2024 तक करीब 43 गुना तक बढ़ गया था। यहां हम आपको इन्हीं में से कुछ शानदार इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं। इन फंड्स में लार्ज कैप, मिड कैप और फ्लेक्सी कैप सहित सभी कैटेगरी के म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं।

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड

लार्ज-कैप कैटेगरी में, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने पिछले 20 सालों के दौरान 15.0% CAGR (कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट) की दर से रिटर्न दिया है। इस दर पर 20 साल पहले किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 16.5 गुना बढ़ जाता है।

HDFC टॉप 100 फंड

इस फंड ने पिछले 20 साल के दौरान 17.4% CAGR की दर से रिटर्न दिया है। इस दर पर 20 साल पहले किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 24.9 गुना बढ़ जाता है।

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

मिड-कैप कैटेगरी में, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने पिछले 20 साल के दौरान निवेशकों को 18.4% CAGR की दर से रिटर्न दिया है। इस दर पर 20 साल पहले इस फंड में किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 29.3 गुना बढ़ गया होगा।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

इस फंड ने पिछले 20 साल के दौरान 20.7% CAGR की दर से रिटर्न दिया है। इस दर से शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 43.4 गुना बढ़ गया होगा।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड

फ्लेक्सी-कैप कैटेगेरी में, आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 20 सालों के दौरान 17.5% CAGR की दर से रिटर्न दिया है। इस दर पर फंड में किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 25.3 गुना बढ़ गया होगा।

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड

इस फंड ने पिछले 20 सालों के दौरान 18.1% CAGR की दर से रिटर्न दिया है। इस दर पर फंड में किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 27.9 गुना बढ़ गया होगा।

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड

फ्लेक्सी कैप कैटेगेरी में पिछले 20 सालों के दौरान सबसे अच्छा रिटर्न, HDFC फ्लेक्सी कैप फंड का है। इसने इस अवधि के दौरान 18.6% CAGR की दर से रिटर्न दिया। इस दर से फंड में किया शुरुआती निवेश अप्रैल 2024 तक 30.4 गुना बढ़ गया होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top