पेनी स्टॉक पल्सर इंटरनेशनल ने 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पल्सर इंटरनेशनल के शेयर पिछले 5 साल में 10 पैसे से बढ़कर 13 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पेनी स्टॉक पल्सर इंटरनेशनल ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 13220 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पल्सर इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 14.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.08 रुपये है। पल्सर इंटरनेशनल का मार्केट कैप 86.45 करोड़ रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) के शेयर जुलाई 2019 में 10 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2024 को 13.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 13200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले पल्सर इंटरनेशनल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.33 करोड़ रुपये होती।
3 साल में 8000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) के शेयरों में 3 साल में 8212 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर जुलाई 2021 में 16 पैसे पर थे। पल्सर इंटरनेशनल के शेयर 10 जुलाई 2024 को 13.32 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 67 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
क्या करती है कंपनी
पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड इंडस्ट्रियल एंड कंज्यूमर गुड्स, मैटीरियल्स और कमोडिटीज की खरीद-बिक्री करती है। कंपनी केमिकल्स, पेस्टिसाइड्स एंड पेट्रोकेमिकल्स और फार्मास्युटिकल्स प्रॉडक्ट्स की डीलिंग करती है। कंपनी की शुरुआत साल 1990 में हुई थी और यह अहमदाबाद बेस्ड है। पल्सर इंटरनेशनल को मार्च 2024 तिमाही में 76 लाख रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 15.5 लाख रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 899 लाख रुपये रहा।