फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की शेयर बाजार में तूफानी शुरुआत हुई है। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 31.45 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 1325.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी कंपनी के शेयर 1325.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1008 रुपये था। एमक्योर फार्मा के आईपीओ में शार्क टैंक जज नमिता थापर को तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। नमिता, एमक्योर फार्मा में होल-टाइम डायरेक्टर हैं।
नमिता थापर को करीब 127 करोड़ रुपये का फायदा
शार्क टैंक जज और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा नमिता थापर ने आईपीओ के जरिए करीब 127 करोड़ रुपये बनाए होंगे। नमिता थापर ने 3.44 रुपये प्रति शेयर के वेटेज्ड एवरेज प्राइस पर एमक्योर के शेयर खरीदे थे। एमक्योर के आईपीओ में ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए करीब 12.68 लाख शेयर बेचने की बात है। आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये था। इस हिसाब से नमिता थापर को करीब 127 करोड़ रुपये मिले होंगे। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। मार्च 2024 तक के डेटा के मुताबिक, थापर के पास कंपनी के करीब 63 लाख शेयर हैं। यानी, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.5 पर्सेंट है।
शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
मजबूत लिस्टिंग के बाद एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 1384 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 1385 रुपये के हाई पर जा पहुंचे हैं। एमक्योर फार्मा का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई को खुला था और यह 5 जुलाई 2024 तक ओपन रहा।
IPO पर लगा था 67 गुना से ज्यादा दांव
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ टोटल 67.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 49.32 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 191.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।