रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर आज 10% की तेजी के साथ 958 रुपए के स्तर पर पहुंचा। दरअसल, रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी RVNL को दो ऑर्डर मिले हैं, जिसका असर आज शेयर में भी देखने को मिल रहा है।
RVNL ने कहा कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (नागपुर मेट्रो) से छह एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला है, जिनमें कैंटोनमेंट, कैम्पटी पुलिस स्टेशन, कैम्पटी म्युनिसिपल काउंसिल, ड्रैगन पैलेस, गोल्फ क्लब और कन्हान रिवर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
दक्षिण पूर्वी रेलवे से ₹202.87 करोड़ का ऑर्डर मिला
इसके साथ ही RVNL को ₹202.87 करोड़ का दक्षिण पूर्वी रेलवे से ऑर्डर मिला है। इस नए प्रोजेक्ट में RVNL को खड़गपुर डिवीजन के खड़गपुर डिवीजन के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन पर 2×25 केवी सिस्टम में 132 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग और सब-सेक्शनिंग की डिजाइन , सप्लाई, इस्टैब्लिशमेंट, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 18 महीने की समय-सीमा के अंदर एग्जीक्यूट करना है।
6 महीने में RVNL के शेयर ने 200% का रिटर्न दिया
अभी RVNL का शेयर 9.01% की तेजी के साथ 591.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर ने 39.41% और एक महीने में 57.84% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में RVNL के शेयर में करीब 200% की तेजी देखने को मिली है।