रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। रेल कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 598 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 2 नए ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड को यह नए ऑर्डर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिले हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 620 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 117.35 रुपये है।
कंपनी को मिले नए ऑर्डर की डीटेल
रेल विकास निगम लिमिटेड को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड/नागपुर मेट्रो से 187.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 6 एलेवेटेड मेट्रो स्टेशंस बनाने के लिए मिला है। इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाना है। इसके अलावा, रेल विकास निगम लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 202.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेल कंपनी को यह ऑर्डर 18 महीने में पूरा करना है।
4 साल में 2900% चढ़ गए कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 4 साल में 2900 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम के शेयर 10 जुलाई 2020 को 19.65 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर बुधवार 10 जुलाई 2024 को 598 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 साल पहले रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 30.43 लाख रुपये होती।
एक साल में 387% चढ़ गए रेल कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर एक साल में 387 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2023 को 122.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2024 को 598 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम के शेयरों में 203 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 227 पर्सेंट का उछाल आया है।