कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। शेयर बाजार मंगलवार, 9 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया। इसके बाद निफ्टी 112 अंक की तेजी के साथ 24,433 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 292 रुपए घटकर 72,454 रुपए पर आ गया है। सोमवार को इसके दाम 72,746 रुपए प्रति 10 ग्राम थे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- बीवाईडी की एटो 3 इलेक्ट्रिक कार फेसलिफ्ट लॉन्च होगी।
- सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा। इसमें गैलेक्सी Z-फोल्ड 6 और Z FLIP6 लॉन्च होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया : इसके बाद सेंसेक्स 391 अंक चढ़कर 80,351 पर बंद, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स चढ़े
शेयर बाजार मंगलवार, 9 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया। इसके बाद निफ्टी 112 अंक की तेजी के साथ 24,433 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं सेंसेक्स में 391 अंक की तेजी रही। ये 80,351 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में बढ़त देखने को मिली है। ऑटो, स्टील और बैंकिंग शेयर्स में आज ज्यादा तेजी रही।
2. सोने की कीमत में गिरावट, चांदी महंगी हुई : गोल्ड 292 रुपए घटकर 72,454 रुपए पर आया, एक किलो चांदी 91,892 रुपए की हुई
सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 292 रुपए घटकर 72,454 रुपए पर आ गया है। सोमवार को इसके दाम 72,746 रुपए प्रति 10 ग्राम थे।
हालांकि चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। एक किलो चांदी 159 रुपए चढ़कर 91,892 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,733 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
3. चाय-कंपनियों के शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी रही : बॉम्बे बर्मा का शेयर 16% चढ़ा, बाढ़-हीटवेव्स की वजह से चाय की कीमतें बढ़ने से शेयर्स चढ़े
टी प्रोड्यूसर कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (9 जुलाई) को तेजी देखने को मिली। आज बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, मैक्लियोड रसेल, जयश्री टी एंड इंडस्ट्रीज और रॉसेल इंडिया जैसी प्रमुख चाय कंपनियों के शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी रही।
दरअसल, असम और अन्य चाय उत्पादक क्षेत्र कटाई के मौसम के दौरान बाढ़ और गर्म लहरों यानी हीट वेव्स से प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते प्रोडक्शन में कमी आई है। इस वजह से ही चाय की कीमतों और सभी टी प्रोड्यूसर कंपनियों के शेयरों में यह तेजी आई है।
4. म्यूचुअल फंड AUM पहली बार ₹61.16 लाख करोड़ के पार : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 17% बढ़ा, सेक्टोरल फंड में सबसे ज्यादा ₹22,351.69 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
जून 2024 में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार ₹61.16 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो मई ₹58.91 लाख करोड़ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, जून महीने SIP के जरिए म्युचुअल फंड्स में ₹21,262 करोड़ निवेश किए गए हैं।
इससे पहले मई में SIP के जरिए ₹20,904 करोड़ निवेश हुए थे। इसके साथ ही जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 17% बढ़ा है। पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में ₹40,608 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला। जबकि, मई में ₹34,697 करोड़ का निवेश हुआ था। इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में ₹22,353 करोड़ का निवेश हुआ।
5. राजस्थान में कुछ दिनों में ही 3 लाख लोग बेरोजगार : 800 फैक्ट्रियों पर लटका ताला, बिजनेसमैन बोले- दो महीने में 2 हजार करोड़ डूबे
राजस्थान में बीते दो महीने में 800 से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं और करीब 3 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला जोधपुर हैं।
यहां के हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, मसाला और ग्वार गम जैसी इंडस्ट्री को हर साल 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दरअसल, मालवाहक जहाजों पर हूती विद्रोहियों के लगातार हमलों के कारण शिपिंग कंपनियों ने राजस्थान का माल विदेश भेजने का भाड़ा कई गुना बढ़ा दिया है। इस कारण सैकड़ों करोड़ के ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं।
6. वित्त मंत्री का डीपफेक वीडियो वायरल : लोग सच मान बैठे, बोले – GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण स्वयं निर्मला सीतारमण से सुनिए
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री ने इस वीडियो के जरिए GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण बताया है।
वेरिफाइड यूजर चिराग पटेल इस 2 मिनट के वीडियो को एक्स पर शेयर करके लिखते हैं-GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण स्वयं वित्त मंत्री से सुनिए।
7. पेटीएम को लेबर कमिश्नर का समन : कंपनी को यह समन कुछ एम्प्लॉइज को जबरन निकाले जाने के मामले में भेजा गया
बेंगलुरु के रीजनल लेबर कमिश्नर ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस को समन जारी किया है। कंपनी को यह समन कुछ एम्प्लॉइज को जबरन निकाले जाने के मामले में दिया गया है।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी से जुड़े रहे कुछ एम्प्लॉइज ने लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री में कई शिकायतें दर्ज की थीं। कंपनी पर कानूनों का उल्लंघन कर जबरन स्टाफ को निकाले जाने का आरोप लगाया था।
8. डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो भारत में लॉन्च : बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स, कीमत ₹16.50 लाख
लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने भारत में डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। बाइक दो वैरिएंट- स्टैंडर्ड और RVE के साथ पेश की गई है।
कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए रखी है। बाइक कंपनी के लाइनअप में शामिल हाई परफॉर्मेंस बाइकों से महंगी है। इसमें डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE (₹16,00,500) से 49,500 रुपए और डुकाटी मॉन्स्टर SP (₹15.95 लाख) से 55,000 रुपए महंगी है।
9. रेडमी 13 5G स्मार्टफोन ₹13,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : इसमें 6.79 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5030mAh बैटरी
चाइनीज इलेक्ट्रिक कंपनी की सब्सिडियरी ब्रांड रेडमी ने मंगलवार को ‘रेडमी 13 5G’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक रेडमी 13 स्मार्टफोन सेगमेंट का एकमात्र 5G फोन है।
स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो कंपनी के ही ‘हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा ‘रेडमी 13 5G’में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5530mAh की बैटरी दी गई है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…