Yes Bank News: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा किया गया था कि केंद्रीय बैंक RBI ने प्रमोटर्स को यस बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी रखने के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दी है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि ऐसी कोई मंजूरी मिली ही नहीं है। अभी इसमें प्रमोटर्स की कोई हिस्सेदारी नहीं है और पूरी की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक की है। शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26.23 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.45 फीसदी उछलकर 26.32 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।
क्या हुआ था रिपोर्ट्स में दावा, और Yes Bank का क्या आया जवाब
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यस बैंक में प्रमोटर्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। यह बैंकिंग नियमों के तहत काम करने वाली एंटिटीज में 26 फीसदी की प्रमोटर होल्डिंग लिमिट से काफी अधिक है। हालांकि यस बैंक ने अब स्पष्ट कर दिया है कि रिपोर्ट में 51 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री का जो दावा किया गया है, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और पूरी तरह से स्पेक्यूलेटिव है।
लंबी रेस का घोड़ा है यस बैंक का शेयर?
पिछले महीने टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने कहा था कि अगर कोई निवेशक यस बैंक के शेयरों को पांच साल के लिए होल्ड कर सकता है तो उसे तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। सीएनबीसी आवाज पर एक निवेशक के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि यस बैंक के चार्ट पर बॉटम आउट का प्रोसेस चल रहा है। हालांकि यह प्रोसेस कब पूरा होगा, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 14.10 रुपये पर था। इस लेवल से 4 महीने में यह करीब 169 फीसदी उछलकर 9 फरवरी 2024 को एक साल के हाई 32.81 रुपये पर पहुंच गया था।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।