RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों की तेजी आज भी कायम रही। हालांकि फिर मुनाफावसूली के दबाव में इसमें तेज गिरावट भी आई। आज मंगलवार 9 जुलाई को इसके शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील ने शेयरों को उछाल दिया। 9 फीसदी से अधिक उछलकर यह 620.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयरों की तेजी का निवेशकों ने फायदा उठाया जिसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए। फिलहाल BSE पर यह 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 552.10 रुपये के भाव पर है।
किस भाव पर हुई RVNL के शेयरों की ब्लॉक डील
एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के 827 करोड़ रुपये के 1.4 करोड शेयरों का लेन-देन हुआ। इसके तहत कंपनी की 0.7 फीसदी होल्डिंग का लेन-देन हुआ। यह लेन-देन 585 रुपये के औसत भाव पर हुआ। हालांकि शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया। यह लगातार दूसरा दिन है, जब रेल विकास के शेयरों में इस प्रकार की ब्लॉक डील हुई। सोमवार को भी इसकी 0.8 फीसदी होल्डिंग का लेन-देन हुआ। इसके तहत 560 रुपये के भाव पर 806 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। पिछले साल 13 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 117.35 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल में यह 428 फीसदी से अधिक उछलकर आज 9 जुलाई को इंट्रा-डे में 620.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च तिमाही के आखिरी में सरकार की हिस्सेदारी इसमें 72.84 फीसदी थी। इसके शेयरों की वर्ष 2019 में लिस्टिंग हुई थी और आईपीओ निवेशकों को 19 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। इस साल यह करीब 205 फीसदी मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।