Markets

Pitti Engineering ने लॉन्च किया QIP इश्यू, 360 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

स्मॉल कैप कंपनी पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड (PEL) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाएगी। QIP का इश्यू साइज 360 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आज 8 जुलाई को अपना QIP लॉन्च कर दिया है। पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 8 जुलाई को इंट्राडे में 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई और स्टॉक ने 1195.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। कंपनी के शेयरों में आज 1.34 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1156.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,705.95 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 365 रुपये है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 211 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Pitti Engineering QIP से जुड़ी डिटेल

पिट्टी इंजीनियरिंग के क्यूआईपी का इश्यू प्राइस 1054.25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 8.93 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके अलावा, निवेशकों के लिए 90 दिनों की लॉक-इन अवधि होगी।

 

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 62.48 फीसदी बढ़कर 40.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 24.84 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 247.50 करोड़ रुपये की तुलना में 32.48 फीसदी बढ़कर 327.88 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और MD अक्षय एस पिट्टी ने कहा था कि वित्त वर्ष 24 कंपनी के इतिहास में सबसे अच्छा रहा है, जिसमें ऑल टाइम हाई रेवेन्यू, प्रॉफिटेबिलिटी और सेल्स वॉल्यूम दर्ज की गई है।

क्या करती है Pitti Engineering

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड एक भारत की कंपनी है, जो लोहा और स्टील से इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। इन प्रोडक्ट्स में इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशन, स्टेटर और रोटर कोर असेंबली, सब-असेंबली, पोल असेंबली, डाई-कास्ट रोटर, प्रेस टूल्स और कई मेटल कंपोनेंट्स की हाई प्रिसिजन मशीनिंग शामिल हैं।

कंपनी हाइड्रो और थर्मल जनरेशन, पवन चक्की, माइनिंग, सीमेंट, स्टील, शुगर, कंस्ट्रक्शन, लिफ्ट सिंचाई, माल रेल, पैसेंजर रेल, बड़े पैमाने पर अर्बन ट्रांसपोर्ट, ई-मोबिलिटी, अप्लायंसेज, मेडिकल इक्विपमेंट, तेल और गैस और कई अन्य इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन जैसे डायवर्सिफाइड सेगमेंट्स को इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।

यह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, पिट्टी रेल और इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स लिमिटेड के माध्यम से इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स/कंपोनेंट्स बनाती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैदराबाद और औरंगाबाद में स्थित हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top