विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयरों में आज 9 जुलाई को बड़ी बल्क डील देखी गई। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीदारी 783 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 4.11 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 814.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,355.54 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 879.30 रुपये और 52 वीक लो 437.90 रुपये है।
Al मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट LLC ने विजया डायग्नोस्टिक में 2.19 फीसदी हिस्सेदारी 783 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। 30 मार्च तक Al मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट LLC के पास कंपनी में 2.99 फीसदी हिस्सेदारी थी।
Rama Steel Tubes में भी बल्क डील
एविएटर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड ने रामा स्टील ट्यूब्स में 0.71 फीसदी हिस्सेदारी 10.71 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। 30 मार्च तक एविएटर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड के पास कंपनी में 3.64 फीसदी हिस्सेदारी थी। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर NSE पर 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 10.71 रुपये पर बंद हुए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने SEPC लिमिटेड के 20 लाख शेयर बेचे। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने 3.61 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर SEPC लिमिटेड के 8.4 लाख शेयर बेचे।