जून 2024 में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार ₹61.16 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो मई ₹58.91 लाख करोड़ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, जून महीने SIP के जरिए म्युचुअल फंड्स में ₹21,262 करोड़ निवेश किए गए हैं।
इससे पहले मई में SIP के जरिए ₹20,904 करोड़ निवेश हुए थे। इसके साथ ही पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में ₹40,608 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला। इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में ₹22,353 करोड़ का निवेश हुआ।
म्यूचुअल फंड AUM क्या होता है?
म्यूचुअल फंड हाउसेज की ओर से होल्ड की गई सिक्योरिटीज की करेंट मार्केट वैल्यू को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।