Markets

जून में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश 17% बढ़कर 40,608.19 करोड़ रुपये रहा

जून में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 40,608.19 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और इसमें 17 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, एक महीना पहले म्यूचुअल फंड्स का नेट इनफ्लो 83.42 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 34,697 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। जून में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 61.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में इनफ्लो लगातार 40वें महीने पॉजिटिव जोन में रहा। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड में नेशनल हेड (सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस) मनीष मेहता ने बताया, ‘SIP फ्लो, NFO कलेक्शन और बाजार में करेक्शन होने पर खरीद की वजह से जून में इक्विटी फंडों में रिकॉर्ड निवेश देखने को मिला। भरोसा बढ़ने के साथ ही निवेश भी बढ़ रहा है और इस वजह से इंडस्ट्री ग्रोथ भी देखने को मिल रही है।’

आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी फंडों में अधिकांश निवेश सेक्टर/थीम आधारित फंडों में हुआ। जून में इस सेगमेंट में नेट निवेश 22,351.69 करोड़ रुपये रहा। सेक्टर/थीम आधारित फंडों में नए फंड ऑफरों (NFOs) के जरिये भी निवेश को बढ़ावा मिला। जून में 9 नए फंडों के जरिये 12,974 करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए। इसके अलावा, इक्विटी फंड कैटेगरी में मल्टीकैप फंड का इनफ्लो 78 पर्सेंट बढ़कर 4,708.57 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, लार्जकैप फंडों में निवेश 46 पर्सेंट बढ़कर 970.49 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, स्मॉलकैप फंडों में इनफ्लो 17% गिरकर 2,263.47 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा, मिडकैप फंडों में निवेश 3 पर्सेंट गिरकर 2,527.84 करोड़ रुपये हो गया। जून शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा महीना रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top