Markets

Swan Energy में ब्लॉक डील के जरिए बिके 12 लाख शेयर, कीमत 5% चढ़ी; लगा अपर सर्किट

Swan Energy Share Price: ऑयल एंड गैस सर्विस कंपनी स्वान एनर्जी के शेयरों में 8 जुलाई को 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी और अपर सर्किट लग गया। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, एक ब्लॉक डील में कंपनी के 12.2 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। बीएसई पर शेयर सुबह 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 690.75 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया।

स्वान एनर्जी शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 782.55 रुपये और निचला स्तर 214.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 21600 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 163 प्रतिशत मजबूत हुई है। 6 महीने में शेयर की कीमत में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल अब तक शेयर की कीमत 35 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।

Triumph Offshore में कंपनी खरीदेगी 49% हिस्सेदारी

Swan Energy ऑयल एंड गैस के अलावा पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल में भी है। हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने Triumph Offshore Private Ltd (TOPL) में 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दी है। यह खरीद 440 करोड़ रुपये में IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative) से की जाएगी।

Q4 में स्वान एनर्जी को कितना मुनाफा

मार्च 2024 के आखिर तक स्वान एनर्जी में प्रमोटर्स के पास 53.96 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 46.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 119.70 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा 18 लाख रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में स्वान एनर्जी का रेवेन्यू 385.81 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top